पति को घर में बंदकर पत्नी जेवरात लेकर फरार

 पति को घर में बंद करके एक महिला जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई। कमरे में कैद पति ने मोबाइल से इसकी सूचना यूपी 112 को देते हुए मदद मांगी। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पति को कमरे से बाहर निकाला। पति ने अपने साले समेत चार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक का विवाह कूरेभार थाना क्षेत्र में हुआ था। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की सुबह पत्नी घर में रखे 10 हजार रुपये नगद और जेवरात लेकर फरार हो गई।
फरार होने के पहले पत्नी ने घर के दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया। काफी देर तक जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो पति ने दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन वह नहीं खुला। पति ने मोबाइल फोन से इसकी सूचना यूपी 112 तो देते हुए मदद मांगी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजे के बाहर लगी कुंडी खोलकर उसे बाहर निकाला। पीड़ित ने अपने साले के साथ ही पत्नी व दो अन्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस बाबत एसओ रतन शर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।