इफ्को ने रबी सीजन में किसानों को बड़ी राहत देते हुए डीएपी का मूल्य 50 रुपये कम करके 1150 रुपये कर दिया है। डीएपी का मूल्य कम होने से गेहूं की बुआई कराने में जुटे किसानों को राहत मिल गई है।
निर्धारित से अधिक मूल्य की वसूली करने वाले सहकारी समितियों के सचिवों व निजी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खरीफ सीजन में डीएपी का दाम 1400 रुपये तक पहुंच गया था। इससे किसानों को खेती-किसानी में परेशानी हो रही थी। किसानों की परेशानी को देखते हुए पिछले दिनों इफ्को ने 50 किलोग्राम प्रति बोरी डीएपी का दाम घटाकर 1200 रुपये कर दिया था।
रबी सीजन में किसानों को राहत पहुंचाते हुए डीएपी के दाम में एक बार फिर कमी कर दी है। अब 50 किलोग्राम प्रति बोरी डीएपी का दाम घटाकर 1150 रुपये कर दिया गया है।
इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद मौर्य ने बताया कि एक दिसंबर से डीएपी का घटा दाम लागू हो गया है। किसानों को सहकारी समितियों व दुकानों पर एक बोरी डीएपी 1150 रुपये में मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बोरियों पर 1450 रुपये, 1400 रुपये व 1250 रुपये लिखा रहने के बावजूद किसानों से केवल 1150 रुपये प्रति बोरी ही लिया जाएगा। किसानों से निर्धारित से अधिक मूल्य की वसूली करने वाले सहकारी समितियों के सचिवों व निजी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।