एक माह पूर्व करौंदीकलां कस्बे में मोबाइल शॉप से हुई चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी का 42 मोबाइल सेट बरामद किया है। चोरी में शामिल तीन अन्य युवक फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं।
करौंदीकलां थाना क्षेत्र के कस्बे में प्रमोद वर्मा के मकान में क्षेत्र के तवक्कलपुर नगरा निवासी हरिश्याम विश्वकर्मा की मोबाइल शॉप है। पिछले 28/29 अक्तूबर की रात में चोरों ने हरिश्याम की दुकान से 42 सेट मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। चोरी के खुलासे की जिम्मेदारी एसपी हिमांशु कुमार ने एसओ करौंदीकलां शिव बालक को जिम्मेदारी सौंपी थी।
एसओ करौंदीकलां शिवबालक को रविवार को सूचना मिली कि दुकान से हुई चोरी का मोबाइल सेट बेचने के लिए कुछ लोग बाजार जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसओ ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के दशगरपारा चिराहे के पास घेराबंदी शुरू कर दी।
इस दौरान दो बाइकों पर सवार पांच युवकों को पुलिस ने रोकर जांच शुरू की तो एक बैग में कई मोबाइल सेट दिखे। पुलिस जांच कर ही रही थी कि तीन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जबकि दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों की पहचान अयाज अहमद उर्फ गुड्डू निवासी धनियामऊ थाना बक्सा और विशाल सोनी निवासी जमालपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर के रूप में की गई।
दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरिश्याम की दुकान से 42 सेट मोबाइल चुराया था। फरार होने वाले युवकों की पहचान खालिक मंसूरी निवासी नूरखां कुआं, भंडारी थाना कोतवाली जौनपुर, जितेंद्र उर्फ बुलेट राजा निवासी आमगांव जिला आजमगढ़ और राजेश बिंद निवासी ग्राम सरायहरखू थाना बक्सा जिला जौनपुर हैं।
एएसपी ग्रामीण शिवराज ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।