मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत आवेदनों का सत्यापन व अग्रसारण में लापरवाही चार अफसरों को भारी पड़ सकती है। योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं होने से नाराज एडीएम ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सभी को नोटिस जारी की है। योजना के तहत पात्रों के आए ऑनलाइन आवेदन को तत्काल सत्यापित कर अग्रसारित करने का निर्देश दिया है।
भ्रूण हत्या रोकने के साथ ही बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए सूबे की सरकार ने कन्या सुमंगला योजना शुरू की है। योजना के तहत कन्या के जन्म से उच्च शिक्षा ग्रहण तक सहायता राशि बैंक खातों में सरकार देगी।
बीते दिनों निदेशक ने जिला प्रशासन को पत्र जारी कर तीन लाख रुपये वार्षिक आय सीमा वाले परिवार में जन्मी दो कन्याओं को योजना से आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने को कहा था।
निदेशक के निर्देश पर एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने जिला प्रोवेशन अधिकारी के साथ डीआईओएस, बीएसए व जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रचार-प्रसार कर आवेदन करवाते हुए उसे सत्यापित कर अग्रसारित कराने का निर्देश दिया था।
निर्देश के बावजूद फॉर्मों के अग्रसारण में जिम्मेदारों की ओर से बरती जा रही लापरवाही व इस संबंध में निदेशक प्रोवेशन की ओर से रिमाइंडर जारी होने के बाद एडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
एडीएम ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर तत्काल योजना के तहत पात्रों का आवेदन करवाते हुए उसे सत्यापित कर अग्रसारित करने को कहा है। एडीएम ने आवेदनों के सत्यापन व अग्रसारण में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी है।