पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी

 राजकीय मेडिकल कॉलेज भूमि चिह्नित होने के बाद लेखपाल की पिटाई कर अभिलेख छीनने का 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश मंगलवार को पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आरोपी के पास लूटा गया मोबाइल व सरकारी अभिलेख बरामद हुआ है।


 

बीते 28 अगस्त को रोंहसी बुजुर्ग गांव में राजकीय मेडिकल कॉलेज की भूमि चिह्नित करने के बाद घर जा रहे लेखपाल हनुमान प्रसाद तिवारी की पिटाई कर मोबाइल व सरकारी अभिलेख लूट लिया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सक्रिय प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने नवोदय स्कूल के पास संदिग्ध दशा में खड़े एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान बाबू सिंह उर्फ शोभित सिंह निवासी खरावां के रूप में हुई।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सरकारी अभिलेख व मोबाइल बरामद किया। एसपी कार्यालय सभागार में मीडिया से मुखातिब एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को काफी दिनों से आरोपी की तलाश थी।
गिरफ्तार आरोपी लेखपाल से मार-पीट व लूट का आरोपी था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार की धनराशि दी जाएगी।