कादीपुर व जयसिंहपुर में बनेगा फायर स्टेशन

जिले में बहुप्रतीक्षित जयसिंहपुर और कादीपुर फायर स्टेशन को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। नौ हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनने वाले दोनों फायर स्टेशनों के निर्माण पर 17 करोड़ 45 लाख 89 हजार रुपये की लागत आएगी।
 

शासन ने इसके लिए 10-10 लाख रुपये की शुरुआती धनराशि आवंटित कर दी है। दोनों फायर स्टेशनों के निर्माण से 10 लाख आबादी को आग लगने पर त्वरित आपात सेवा का लाभ मिल सकेगा।
जिले में अब तक जिला मुख्यालय पर ही फायर स्टेशन है। पिछले कुछ वर्षों से आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि शासन से जिले के लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर, बल्दीराय और इसौली में फायर स्टेशन खोले जाने की मांग करते रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने फायर स्टेशन के निर्माण के लिए जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा क्षेत्र के अठैसी चौराहे के पास 45 सौ वर्गमीटर भूमि और कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के चांदा मार्ग पर स्थित गोपालपुर गांव के पास 45 सौ वर्ग मीटर भूमि चिह्नित करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा था।
शासन ने जयसिंहपुर और कादीपुर में फायर स्टेशन खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जयसिंहपुर के अठैसी चौराहे के पास बनने वाले फायर स्टेशन के लिए शासन ने नौ करोड़ 24 लाख रुपये और कादीपुर के गोपालपुर के पास बनने वाले फायर स्टेशन के निर्माण के लिए आठ करोड 21 लाख 89 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
दोनों फायर स्टेशनों के निर्माण के लिए शासन ने 10-10 लाख रुपये की धनराशि भी आवंटित कर दी है। इन दोनों फायर स्टेशनों के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) यूपी जल निगम यूनिट-44 फैजाबाद को सौंपी गई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुर और कादीपुर में 17 करोड 45 लाख 89 हजार रुपये की लागत से फायर स्टेशन खोलने की अनुमति शासन ने दे दी है। कार्य शुरू कराने के लिए शासन ने 10-10 लाख रुपये भी आवंटित कर दिए है। जल्द ही दोनों फायर स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे।



 


Safalta Class से Crack करें SSC-2019 सिर्फ 2999 रु. में, नए बैच 2 दिसम्बर से शुरू

Register Now!