दो दरोगाओं पर महिलाओं से मारपीट का आरोप

कोतवाली देहात के दो उपनिरीक्षकों पर नदी किनारे के गांव में एक महिला के घर में घुसकर अपमानित करने के साथ ही वसूली का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक ने दोनों दरोगाओं के गैर जनपद स्थानांतरण किए जाने के लिए एसपी को पत्र लिखा है।


 

मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक कोतवाली देहात थाने के दो दरोगा आठ नवंबर को गोमती नदी किनारे कुछमुछ के बरगदवा गांव में जाकर बीडीसी सदस्य मुरता देवी के घर में जबरन घुसकर एक डिब्बा रखकर वीडियो बनाने लगे तथा विरोध करने पर महिला से अभद्रता व अपमानजनक व्यवहार किया।
आरोप है कि प्रार्थी का पति शोभनाथ निषाद बीमार है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस व्यवहार की शिकायत पति-पत्नी ने थाने पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि दोनों दरोगा उनके घर जाकर धौंस जमाए तथा धन उगाही की मांग की।
पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला मुरता देवी तथा उसके पति शोभनाथ भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी हैं। दोनों ने मामले की लिखित शिकायत 15 नवंबर को मुख्यमंत्री से करने के साथ ही लंभुआ विधायक देवमणि से भी की थी।
बूथ अध्यक्ष का मामला होने के कारण विधायक देवमणि द्विवेदी ने 21 नवंबर को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार को पत्र लिखकर दोनों उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण गैर जनपद किए जाने की बात कही है।